देहरादून : उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के बाद हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की। जबकि, मैदानों में भी बादलों ने डेरा डाल लिया।
जिससे तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।
कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बारिश
मौसम के बदले मिजाज के बीच पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। खासकर मैदानी इलाकों में पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस कमी आई है। जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, मैदानों में तेज हवाएं चलने की आशंका है। जबकि, मंगलवार को पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, मैदानों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की आशंका है।