देहरादून। फरवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तराखंड में बार-बार सर्दी लौटकर आ रही है। मैदानी इलाकों के साथ ही राज्य के इलाकों में आज गुरुवार को सुबह से बादल छा गए और ठंड में इजाफा हो गया। बादलों के बीच आई हल्की धूप से ठंड से राहत नहीं मिली।
राजधानी देहरादून में भी सुबह बादल छाए रहे। हालांकि बाद में हल्की धूप निकल आई। इसी तरह चमोली जिले में बादल छाए रहे। यहां हल्की धूप खिली रही। जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ, उत्तरकाशी सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह से हल्के बादल छाए रहे।
ओले गिरने से फसलों को नुकसान
ओले गिरने से राजधानी के आसपास बड़ी संख्या में फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बुधवार को जमकर ओले गिरे थे। इस दौरान बालावाला, बंजारावाला, शिमला बाईपास, प्रेमनगर, कुआंवाला, हर्रावाला क्षेत्र में गेंहू, चना, मसूर, मटर की फसल को नुकसान पहुंचा।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर सिंह राणा ने बताया कि फसलों को पिछले काफी समय से हाथी नुकसान पहुंचा रहे थे। अब कुछ दिन से हाथी शांत है तो ओलों से फसल को नुकसान हो गया है। उन्होंने स्थानीय काश्तकारों के साथ मिलकर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर फसल का मुआवजा देने की मांग की।