दो दिन पहले एक होटल में ठहरे यमन के नागरिक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। होटल के स्टाफ के सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेशी नागरिकों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि विदेशी नागरिकों ने एक फार्मा कंपनी में विजिट की थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम आज कंपनी जाकर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेगी।
यमन से तीन लोग पहुंचे थे रुड़की
बता दें कि 16 दिसंबर को यमन से तीन लोग भगवानपुर स्थित एक फार्मा कंपनी में विजिट पर आए थे। यहां वे किशनपुर स्थित होमटेल होटल में ठहरे थे। होटल प्रबंधक ने उनका कोरोना टेस्ट कराया तो एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। ओमिक्रॉन की दहशत के बीच विदेशी के संक्रमित मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने रात में ही जाकर होटल के स्टाफ के सैंपल लिए। साथ ही तीनों विदेशियों और पूरे स्टाफ को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने अब विदेशी नागरिकों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है। 16 दिसंबर के बाद ये नागरिक कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले, इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की जांच मेें सामने आया है कि विदेशियों ने एक फार्मा कंपनी जाकर अधिकारियों से मुलाकात की थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम आज कंपनी जाकर वहां नागरिकों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेगी।
होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी होंगे चेक
यमन के नागरिकों की वैसे तो बाजार जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई खतरा नहीं उठाना चाहती है। इसलिए अब होटल और उसके पासपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यमन के नागरिकों से पूछताछ में उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसलिए विभाग अपने स्तर से भी छानबीन कर रहा है।्र
सबके चेहरों पर दिखे मास्क
दो दिन पहले तक किशनपुर बाजार में इक्का दुक्का लोग ही मास्क लगाकर चलते दिखाई दे रहे थे। वहीं, दो दिन पहले विदेशी नागरिक के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर सुनते ही लोगों में भी दहशत है। होटल के आसपास की दुकानों और बाजार में अधिकतर लोग मास्क लगाए दिखे।
होटल में सभी के लिए सैंपल
रविवार सुबह रुड़की तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, कानूनगो वेदपाल सैनी और लेखपाल अरविंद सैनी टीम के साथ होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के स्टाफ से जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जो रात में छूट गए थे, उनके भी सैंपल भी दिलाए। तहसीलदार ने बताया कि होटल में टोटल 59 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. संजय कंसल ने बताया कि संक्रमित मिले यमन के नागरिक का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए देहरादून भेज दिया गया है। अब ओमिक्रॉन की पुष्टि के लिए रिपोर्ट आने का इंतजार है।