ऋषिकेश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर तपोवन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को परखने के लिए स्वयं सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान नागरिकों के साथ बैठक कर उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में नशाखोरी पर नकेल और यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर शुक्रवार को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन में यातायात पुलिस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने होटल एसोसिएशन और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी।
अधिसंख्य लोग ने यहां के घाटों पर नशाखोरी, डूबने की घटनाओं अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की समस्या को रखा। उन्होंने यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती को निर्देशित किया कि वह अति शीघ्र होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यहां नो पार्किंग जोन का पालन और यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार की दिशा में कदम उठाएं।
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन के निकट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भुल्लर स्वयं यातायात व्यवस्था को परखने के लिए सड़क पर निकले। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने यातायात व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि चार धाम यात्रा के कारण वाहनों का अत्यधिक दबाव है। इसके अतिरिक्त सप्ताहांत पर अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में वाहन आ रहे हैं। यहां पर यातायात हमेशा गतिमान रहना चाहिए। सड़क के किनारे जहां भी अवैध रूप से वाहन खड़े हैं, उन्हें रिकवरी वैन से उठाकर सीधे सीज किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेंजर जोन घोषित घाटों पर और अधिक चौकसी बढ़ाई जाएगी। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। तपोवन के साईं घाट पर जल पुलिस का एक कैम्प स्थापित किया जाएगा।
ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती क्षेत्र की जल पुलिस एसडीआरएफ के साथ किसी भी डूबने की घटना पर संयुक्त रूप से काम करेगी। प्रतिबंधित घाटों पर नहाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भुल्लर ने नागरिकों की ओर से क्षेत्र में घाटों और अन्य स्थान पर नशाखोरी की समस्या पर कहा कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की भी यही प्राथमिकता है। राज्य में एंटी ड्रग टास्क फोर्स गठित किया गया है, घाटों पर नशा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। स्मैक और चरस की बिक्री से जुड़े बड़े तस्करों के खिलाफ पुलिस सीधी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों पर नशाखोरी को लेकर पुलिस की सीधी नजर है। नरेंद्र नगर में इसके लिए अलग से पिकेट तैनात की गई है। पूरे क्षेत्र में नशाखोरी पर रोक और अतिक्रमण सहित यातायात की समस्या को लेकर एक सप्ताह के भीतर बड़ा परिवर्तन आमजन को नजर आएगा।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर आरके चमोली, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं आपरेशन अस्मिता ममगाई, मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, वरिष्ठ उप निरीक्षक आरएस सैनी, तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी, व्यापार सभा तपोवन के अध्यक्ष लेखराज भंडारी, सचिव वेद प्रकाश मैठाणी, उपाध्यक्ष कविता कंडवाल,संयुक्त सचिव धर्मेंद्र नौटियाल, होटल एसोसिएशन तपोवन लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष रवि भंडारी, सचिव नितिन कुलियाल, राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, अनूप नेगी, मनीष केंतुरा, रामदयाल, श्वेता भट्ट, किरण रावत, श्वेता भट्ट, अभिषेक शर्मा, सरोजनी कोठारी, विनोद कुलियाल, रघुवीर कठैत व राजेश शर्मा मौजूद रहे।