यात्रियों के आने का सिलसिला जारी, सोमवार को केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग से रवाना हुए 300 यात्री

0
573

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर बाहरी राज्यों के लोगों का उत्साह जारी है। सोमवार को केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से 300 यात्री रवाना हुए। वहीं ऋषिकेश से एक निजी बस में बंगलुरू के यात्री रवाना हुए हैं। यमुनोत्रीधाम में सोमवार को दोपहर तक 76 यात्री पहुंचे। 

लोगों के आने का सिलसिला जारी
चारधामों के कपाट खुले हुए चार माह का समय बीत चुका है। जिसके बाद अब कहीं जाकर शनिवार से श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति मिली है। शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में राज्य और बाहरी राज्यों के लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

536 ने श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
चारधाम यात्रा के दूसरे दिन रविवार सुबह से ही केदारनाथ में भक्तों की खूब चहलपहल रही। शाम 4 बजे तक धाम में 536 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर दिए थे। वहीं सोनप्रयाग से शाम 5 बजे तक 800 श्रद्धालु धाम के लिए रवाना हो चुके थे। 

रविवार सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को मंदिर में पहुंचने लगे थे। दोपहर तक धाम में 400 श्रद्धालुओं ने सभामंडप से बाबा के दर्शन किए। इसके बाद भोग लगाकर एक घंटे के लिए कपाट बंद कर दिए गए। पुन: अपराह्न 3 बजे से दर्शन शुरू हुए। देवस्थानम बोर्ड यात्रा प्रभारी/डोली प्रभारी युद्धबीर सिंह पुष्पवाण ने बताया कि दूसरे ही दिन उम्मीद से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से भक्तों की संख्या प्रतिदिन दो से ढाई हजार तक पहुंच सकती है।

दो सीओ समेत 450 जवान तैनात 
केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए पुलिस अपने स्तर से कोई कमी नहीं रखना चाहती है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे से लेकर केदारनाथ तक पुलिस द्वारा दो पुलिस उपाधीक्षक और 450 जवान तैनात किए गए हैं।

LEAVE A REPLY