युवक ने मुझे कोरोना है कहकर लोगों के गेट के बाहर थूका, हंगामा

0
241

देहरादून। वैश्विक महामारी के इस दौर में भी शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार रात देहराखास में एक युवक घरों के गेट पर थूक रहा था। लोगों ने उसे टोका तो वह चिल्लाने लगा कि मुझे कोरोना है। इस पर लोग सहम गए और पुलिस को सूचना दी। सीओ अनुज कुमार ने बताया कि युवक नशेड़ी प्रतीत हो रहा है। एंबुलेंस बुलाकर उसे दून मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

वाकया रात करीब साढ़े नौ बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देहरा खास के गली नंबर 52 में एक युवक को लोगों ने लड़खड़ाते हुए चहलकदमी करते देखा। अंधेरे में वह कुछ जगहों पर थूक रहा था और हाथ से थूक को घरों के गेट पर पोछ रहा था। लोगों ने पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी तो युवक चिल्लाने लगा कि वह कोरोना का मरीज है। यह सुनकर लोग सकते में आ गए। लोगों ने घरों के भीतर से ही पुलिस को फोन किया।

इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है। उसके घर वालों से उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल अभी तक की पड़ताल से यही लग रहा है कि युवक नशे का आदी है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि शुक्रवार को एहतियात के तौर सेनिटाइजेशन भी कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY