देहरादून। सृजित पदों के बराबर आवेदक न आने की वजह से दो-तीन बार रोजगार मेला स्थगित कर चुका देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग का रोजगार मेला मंगलवार को आयोजित होगा। इस बार रोजगार मेले में 23 निजी कंपनियों के करीब 400 पदों पर रोजगार के अवसर हैं। सोमवार शाम तक 450 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। अभ्यर्थी मौके पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। मेले के दिन भी अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस बार आवेदकों की संख्या 500 करीब होने की उम्मीद है।
मेले में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या को 16 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है। किसी भी सूरत में मेले को स्थगित नहीं किया जाएगा। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं।
मेले में यह कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर
कंपनी का नाम पद आयु सीमा वेतन
परिश्राम रिसोर्सेज प्रा.लि. डिलीवरी ब्वॉय 18-35 12000-25000
कैंपस एक्टीवियर प्रा.लि. क्यूसी 18-35 12000
कैंपस एक्टीवियर प्रा.लि. लाइन ऑपरेटर 18-35 18000-30000
कैंप 108 फार्मेसिस्ट 20-35 12752
कैंप 108 ड्राइवर 18-45 12752
स्पेस इंटरनेशनल प्रा.लि. सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर 18-35 8000-35000
आईपीसीए क्वालिटी कंट्रोलर 18-35 9000
शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड ट्रेनी ऑफिसर 18-28 9000-10000
शेरोन बायो मेडिसिन लि. मशीन ऑपरेटर 18-28 9000
इेस्ट अफ्रीकन ओवरसीज केमिस्ट 18-25 12000-18500
सोल्टेक मॉल्डर 18 9446-12500
अवंतोर परफॉर्मेंस मैटेरियल्स इंडिया लि.ऑफिसर-सीनियर ऑफिसर 21-30 25000-40000
बॉडी केयर प्राइवेट लिमिटेड वर्कर 18 9000
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस लि. लाइफ प्लानिंग ऑफिसर 30-40 12000
एम्बर एंटरप्राइजेज प्रा.लि. डिप्लोमा ट्रेनी 18-23 10000
डिजिटल एज प्राइवेट लिमिटेड ट्रेनी ऑपरेशन एसोसिएट 18-32 13585
ट्रोइका फार्मास्युटिकल्स प्रा.लि. क्यूसी ट्रेनी 21-25 14000
डिक्सन ऑपरेटर 25 9800-11000
स्वीगी डिलीवरी पाटनर 18-55 8000-20000