युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए करना होगा इंतजार

0
142

वैक्सीनेशन की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं को शासन ने झटका दे दिया गया है। दरअसल, शासन ने वैक्सीनेशन का कोटा युवाओं को न देकर 45 साल के ऊपर वाले लोगों को प्राथमिकता देते हुए दे दिया है। ऐसे में युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
युवाओं के लिए 10 मई से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य वैक्सीन की डोज समाप्त होने के बाद 26 मई से बंद पड़ा हुआ है। इससे वे वैक्सीनेशन कराने के लिए जनपद में बनाए गए केंद्रों पर जा रहे थे, लेकिन केंद्रों पर ताला लटका होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया गया था कि रविवार को युवाओं के लिए 11500 वैक्सीन की डोज मिल जाएगी। सोमवार से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे युवाओं में भी वैक्सीनेशन होने से उम्मीद की किरण जागी थी, लेकिन जब वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लेने के लिए देहरादून पहुंची तो वहां युवाओं का कोटा काटकर उम्रदराज 45 साल के ऊपर वालों का कोटा दे दिया गया, जबकि उम्रदराज लोगों के लिए पहले से ही डोज होने से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।ऐसे में अभी 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन कब मिलेगी, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य ने बताया कि वैक्सीन का यह कोटा मिलना तो था युवाओं के लिए ही, लेकिन शासन की ओर से 45 साल के ऊपर वालों के लिए यह कोटा दे दिया है। अब युवाओं के लिए वैक्सीन कब आएगी। इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन आएगी, तुरंत केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY