देहरादून। उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआइ जांच के आदेश जारी होने के बाद कांग्रेस और उसके अनुषंगिक संगठन भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए हैं। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगते हुए उनका पुतला फूंका।
उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा बीते मंगलवार को उमेश शर्मा के मामले में दर्ज मुकदमा खारिज करने और मुख्य मंत्री पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच करने के आदेश जारी किए थे। इस मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और सरकार पर हमला बोल दिया है।
बुधवार को घाट चैराहा पर एकत्र युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव राहुल पांडे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर उनसे इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि जब तक इस केस की सीबीआई जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि किसी भी तरह से जांच प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि हमारे देश का यह इतिहास रहा है कि जब भी किसी मंत्री और मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा हो तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया है।
इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर जितेंद्र पाल पाटी, सोनू पांडे, सन्नी प्रजापति, हिमांशु कश्यप, अमित सागर, आदित्य पाल, मोहित शर्मा, राहुल प्रजापति, राजू थापा, आशीष शर्मा, गौरव यदुवंशी आदि मौजूद रहे।