ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र में युवाओं के समक्ष रोजगार की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ऋषिकेश के महत्व को देखते हुए यहां उद्योग विकसित करने की मांग की।
शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने वीरभद्र रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की। युवा कांग्रेस के ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने कहा कि ऋषिकेश व आसपास का क्षेत्र पूर्व में कई उद्योगों के लिए पहचान रखता था। मगर, वर्तमान में यहां नए उद्योग तो नहीं खुले मगर, अधिकांश पुराने उद्योग भी बंद हो गए हैं। जिससे युवाओं के समक्ष रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आईडीपीएल की भूमि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को हस्तांतरित कर दी है, ऐसे में राज्य सरकार इस भूमि को इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित कर युवाओं को रोजगार दे सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है और पूरे प्रदेश में 14.2 प्रतिशत बेरोजगारी है। यही नहीं अकेले ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में ही बेरोजगारी का प्रतिशत 7.6 हो चुका है, जो चिंताजनक है। उन्होंने ऋषिकेश में नया डिग्री कालेज खोलने की भी मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में युकां के जिला सचिव श्याम शर्मा, विधानसभा महासचिव जितेंद्रपाल पाठी, अंशुल चावला, विवेक केवट, आयुष चैहान, राहुल पांडेय, विशाल, एनएसयूआई के अध्यक्ष शिवा सिंह, ऋषभ राणा, विशाल यादव, सुभम सारस्वत, अंकुश, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।