देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिचय बैठक हुई।
बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन अजय, प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री कुलदीप एवं कुंदन लटवा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तराखंड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली।
बैठक में सवर्प्रथम जिलों के सभी जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों का परिचय कराया गया।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने कहा हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है और हमें सदैव भारत माता की सेवा करनी है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व भारत का मस्तक ऊँचा किया है आज देश मे बहुत से बदलाव आए है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है । सरकार ने प्रदेश में नित नए आयाम स्थापित किये है। उन्होने कहा जिस ओर युवा चलता है उस ओर जमाना चलता है उन्होंने युवा मोर्चा की नई टीम को जीवन मे आगे बढ़ने के लिये कई महत्वपूर्ण बातें बताई एवं पार्टी की रीति नीति बताई ।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे आप लोग राजनीति में ध्रुव तारे की तरह चमके उन्होंने सबको बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रदेश महामंत्री कुलदीप ने कहा कि पहली वर्चुअल बैठक है और युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और आप सभी लोग भाग्यशाली है आप लोग युवा मोर्चा के पदाधिकारी है। उन्होंने कहा कि जीवन मे हर किसी से कुछ न कुछ सीखना चाहिए। हमेशा अनुशासन में रहना है । युवा मोर्चा को प्रत्येक बूथ पर 20 यूथ को युवा मोर्चा से जोड़ना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए और सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मननीय प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय को विस्वाश दिलाया कि युवा मोर्चा की नई टीम 2022 फतह करेगी और पुरी जी जान से आने वाले चुनाव में कार्य करेगी।
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री रंजन बरगली और प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने किया । साथ ही बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी और जिलो के जिलाध्यक्ष मौजूद थे।