यूकेडी केविधानसभा घेराव के दौरान इस इंसान ने खींचा सबका ध्यान,कि सबके मुहँ से निकल गयी हंसी,देंखे वीडियो

0
198

आज यूकेडी ने सैकड़ो कार्यकर्ता आज विधानसभा सत्र के पहले दिन भू कानून और अन्य मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुँचे इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे जहाँ पुलिस ने उनको बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया इस दौरान कुछ ऐसा हुआ पहले तो वहां मौजूद लोगों के साथ पत्रकार भी हैरान हो गए पर थोड़ी ही देर बाद जो हुआ उसको देखकर वहां मौजूद लोग अपनी  हंसी रोक नही पाये।

दरअसल एक प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर लेट गया, पहले सबको लगा कि गर्मी से शायद बेहोशी आ गयी है तो आसपास के लोग जैसे ही उनकी हालात देखने गए अचानक यह इंसान उठा और अजीब सी हरकत करने लगा जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की हंसी ही नही रुकी।

वो यहीं नही रुका उसके बाद वो पुलिस के बीच मे घुस गया और देवता अवतरित होने की एक्टिंग करने लगा इस घटना से वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब ठहाके लगाए

LEAVE A REPLY