प्रदेश में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित उपसमिति के पास 2.75 सुझाव आए हैं। विभिन्न माध्यमों से आए फीडबैक को अभी भी उप समिति सूचीबद्ध करने में जुटी हुई है। दरअसल, छह माह पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए उप समिति का गठन किया था।
उप समिति ने अलग-अलग जगह पहुंचकर फीडबैक लेने के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी सुझाव लिए। डाक के माध्यम से भी सुझाव आए। उप समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि अभी तक पौने तीन लाख फीडबैक की गणना की जा चुकी है। अभी भी दो से तीन दिन तक फीडबैक को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके बाद ही इन सुुझावों का अध्ययन किया जाएगा।