देहरादून में स्थित बहुविषयक यूनिवर्सिटी यूपीईएस ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये 91% की दर से अपने वार्षिक प्लेसमेंट्स का जोरदार समापन किया है। महामारी के बावजूद, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस ने 100% प्लेसमेंट्स दर्ज किये। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस को लगातार पाँचवे साल 100% प्लेसमेंट्स मिले हैं।
देहरादून में स्थित बहुविषयक यूनिवर्सिटी यूपीईएस ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये 91% की दर से अपने वार्षिक प्लेसमेंट्स का जोरदार समापन किया है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ बिजनेस, स्कूल ऑफ डिजाइन और स्कूल ऑफ लॉ के 2100 अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को 500 से ज्यादा कंपनियों ने 2800 से अधिक ऑफर्स दिये। कई स्टूडेंट्स को तो नौकरी के बहुत से ऑफर मिले। महामारी के बावजूद, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस ने 100% प्लेसमेंट्स दर्ज किये। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस को लगातार पाँचवे साल 100% प्लेसमेंट्स मिले हैं।
स्टूडेंट्स की भर्ती विभिन्न उद्योगों में हुई है, मुख्य रूप से शोध एवं परामर्श कंपनियों, आईटी, शिक्षा और शिक्षा-प्रौद्योगिकी जैसे सेक्टरों में। यूपीईएस के 53% स्टूडेंट्स को प्रमुख पदों और भूमिकाओं वाले जॉब ऑफर्स मिले हैं, जैसे बिजनेस एनालिस्ट, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, आईओटी डेवलपर, क्वालिटी एनालिस्ट, यूआई/यूएक्स डिजाइनर्स, क्लाउड इंजीनियर्स, फायर एंड सेफ्टी ऑडिटर, टेक्नोलॉजी एनालिस्ट, रिस्क एंड फाइनेंशियल एडवाइजर, गेम प्रोग्रामर्स, ऑपरेशंस एंड मार्केटिंग हेड्स और डोमैन-स्पेसिफिक कंसल्टेन्ट्स।
स्टूडेंट्स को लेने वाली टॉप कंपनियाँ रहीं भारतीय और वैश्विक कॉर्पोरेट्स, जैसे अमेज़न, इंफोसिस, कॉग्निजेंट, डेल, जेडएस असोसिएट्स, वेदांता, फ्लिपकार्ट, एरिक्सन, विप्रो, डेलॉइट, ईवाय, मारुति, लिंक्डइन, जेनपैक्ट, एक्सेंचर, रॉयल एनफील्ड, वीएमवेयर, एक्सॉन मोबिल और हल्लीबर्टन।
यूपीईएस के वाइस-चांसलर डॉ. सुनील राय ने कहा, “खासकर इस अभूतपूर्व समय में और वह भी बिना किसी देरी के प्लेसमेंट्स के ऐसे प्रभावशाली आंकड़े अर्जित करना स्टूडेंट्स और उनके सफल भविष्य के लिये हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है। प्लेसमेंट के आंकड़े तो खुद को बयां कर ही रहे हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को कॅरियर के ऐसे मौके देने पर जोर दिया गया है, जो उनके मुख्य प्रोफाइल्स के करीब हों, ताकि उनकी प्रोडक्टिविटी, लर्निंग और काम करने का मजा बढ़े।‘’