यूपी आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर दे दी जान, एक महीने पहले ही हुई थी तैनाती

0
40

RPF constable committed suicide by coming in front of a train Haridwar Uttarakhand News in hindi

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाही के ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जीआरपी और आरपीएफ में इस घटना से हड़कंप मच गया है। मौके से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के अनुसार अरविंद तोमर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश आरपीएफ में सिपाही है। अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पहले वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। बृहस्पतिवार को अरविंद ने हुगली एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। वर्दी पहने हुए सिपाही के आत्महत्या करने की घटना देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। साथ ही सामने आया कि सिपाही ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी कारण सामने नहीं आ पाया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY