उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,जहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने के मामले में उत्तर प्रदेश के एसडीएम और अन्य पांच लोगों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार आरोपी एसडीएम उत्तर प्रदेश के औरैया में तैनात है. मामला साल 2001 से 2004 के बीच का बताया जा रहा है. उस दौरान आरोपी एसडीएम राशिद अली देहरादून में तहसीलदार के पद पर तैनात था,जो बाद में यूपी में तैनात हैं।
देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने जानकारी देते हुये बताया की शरद सिंघानिया नाम के व्यक्ति ने यूपी के एसडीएम और अन्य 5 लोगों के खिलाफ डालनवाला थाने में तहरीर दी थी, जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय सीओ के जरिए जांच करायी
गयी तो जांच में जमीन की खरीद-फरोख्त को गलत पाया गया है,औऱ पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की खरीद फरोख्त की गयी है जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुये नामजद आरोपी एसडीएम और अन्य पांच लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक आरोपी एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही करती है।