रणजी ट्रॉफीः आज उत्तराखंड-सर्विसेज के बीच होगा मुकाबला, उन्मुक्त और करनवीर नहीं खेलेंगे

0
254

देहरादून। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड और सर्विसेज के बीच आज से देहरादून में मैच शुरू होने जा रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्मुक्त चंद, राहिल शाह और करनवीर के टीम से बाहर होने के बाद यह टीम का पहला मैच है। वैभव भट्ट, आशीष जोशी और फतेह सिंह राणा के पास शानदार प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की करने का भी मौका रहेगा।

अभी तक रणजी ट्रॉफी में एक भी जीत दर्ज न करने वाली उत्तराखंड सीनियर टीम के प्रदर्शन से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) बेहद निराश है। यही कारण है कि सीएयू ने दो दिन पहले टीम से तीन बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया। पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वैभव भट्ट, आशीष जोशी, फतेह सिंह राणा पर सीएयू ने विश्वास जताया है। वैभव भट्ट और फतेह सिंह राणा इस मौके की अहमियत को भी समझ रहे हैं।

बड़े बदलाव के बाद उतर रही उत्तराखंड टीम टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। रणजी मैच मंगलवार से देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ।

LEAVE A REPLY