रणजी ट्रॉफीः उत्तराखंड पर पारी की हार का मंडराया खतरा

0
116

Ranji trophy 2019 : danger of Uttarakhand innings defeatदेहरादून। रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के साथ हो रहे मुकाबले में उत्तराखंड पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने 54 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। टीम अब भी ओडिशा से 82 रन पीछे चल रही है।

ड्रीम्स ग्राउंड कटक में चल रहे मैच के तीसरे दिन ओडिशा ने अपनी पहली पारी का खेल आगे बढ़ाया। ओडिशा ने 83.5 ओवर में 253 रन बनाए। अभिषेक राउत 8, सुजीत लेंका 2, देबब्रत प्रधान 14, सूर्यकांत प्रधान 11, राजेश मोहंटी 17, बसंत मोहंटी 6 रन पर आउट हुए। उत्तराखंड की तरफ से प्रदीप चमोली, सन्नी राणा ने 3-3, डीके शर्मा ने 2, राहिल शाह, मधवाल एस ने 1-1 विकेट लिया। इसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी उत्तराखंड टीम के शीर्ष बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया।

ओपनर तन्मय श्रीवास्तव दो व उन्मुक्त चंद 13 रन पर आउट हो गए। अवनीश सुधा भी शून्य पर पवेलियन लौट गए। डी नेगी ने विकेट पर थोड़ा समय बिताया। सौरभ रावत 15 रन पर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने पर डी नेगी 23 व करनवीर कौशल शून्य पर नाबाद लौटे। टीम का स्कोर 22 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन रहा। ओडिशा की तरफ से बसंत मोहंती ने 2, राजेश मोहंती, सूर्यकांत प्रधान ने 1-1 विकेट लिया। उत्तराखंड ने पहली पारी में 117 रन बनाए। इसके जवाब में ओडिशा ने 253 रन बनाए।

LEAVE A REPLY