देहरादून। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम का लचर प्रदर्शन जारी है। हरियाणा के खिलाफ उत्तराखंड पहली पारी में 109 रन सिमट गई। हालांकि अग्रिम तिवारी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने वापसी करते हुए हरियाणा के 50 रन पर पांच विकेट चटका दिए हैं।
देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुए मैच में पहले दिन उत्तराखंड के कप्तान तन्मय श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एक बार फिर टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और मात्र पांच रन के योग पर उन्मुक्त चंद, हिमांशु बिष्ट और सौरभ रावत बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।
विजय जेठी 20 और तन्मय श्रीवास्तव 19 भी पारी को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा पाए। मयंक मिश्रा 17, हरमन नाबाद 19 व प्रदीप चमोली ने 16 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उत्तराखंड की पूरी टीम 42 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गई। हरियाणा के लिए टीनू कुंडू ने तीन, एचवी पटेल, एके चहल और एसपी कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
अग्रिम ने झटके चार विकेट
पहली पारी की शुरूआत करने मैदान पर उतरा हरियाणा का शीर्षक्रम भी लड़खड़ा गया। टीम के पांच बल्लेबाज 26 के योग पर पवेलियन लौट गए। हरियाणा ने पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे।
आरपी शर्मा 21 और एसपी कुमार 14 रन बनाकर क्रीज पर बने हैं। उत्तराखंड के लिए तेज गेंदबाज अग्रिम तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके हैं। वहीं, प्रदीप चमोली ने भी एक विकेट हासिल किया।