ऋषिकेश। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में कोविशील्ड का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो गया है। अब यहां एक टीका लगवा चुके 45 प्लस आयु सीमा वाले नागरिकों को दूसरा टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। राजकीय चिकित्सालय में करीब 19 हजार नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जानी है। 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को शनिवार से दूसरी डोज लगनी शुरू हो गई है। यहां इस आयु वर्ग के कुल 48 नागरिकों को टीका लगाया गया जिसमें 24 लोग ऐसे थे, जिन्हें दूसरा टीका लगाया गया है।
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन की नई खेप अस्पताल को मिल गई है। सरकारी अस्पताल में कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन 16 जनवरी से आरंभ हुआ था। शुरुआत से ही 45 वर्ष से ऊपर वालों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। एक महीने पहले कोविशील्ड वैक्सीन का कोटा खत्म हो गया। उसके स्थान पर कोवैक्सीन की नई खेप मिली।
नियमानुसार इसका पहला टीका लगाने वालों के लिए दूसरा टीका भी उसी वैक्सीन का लगना है, लेकिन एक महीने से कोविशील्ड नहीं होने पर दूसरी डोज के लिए लोग चक्कर काट रहे थे। वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचने वाला हर दूसरा व्यक्ति सेकेंड डोज वाला रहा। इसमें 45 से 70 वर्ष की आयु वाले लोग थे और सेकेंड डोज 84 दिन बाद लगाने के नियम को भी पूरा कर चुके थे, शनिवार को वैक्सीन नई खेप पहुंच गई है।
वार्ड स्तर पर पहुंच रही है मोबाइल टीम
राजकीय चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल और राजकीय चिकित्सालय के कोविड अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत की देखरेख में मोबाइल सेवा के जरिए वार्ड स्तर पर टीकाकरण जारी रखा गया है। मोबाइल टीम विशेष रूप से मलिन बस्तियों में टीकाकरण के लिए जा रही है। जो लोग राजकीय चिकित्सालय नहीं जा रहे हैं। उनके लिए उन्हीं के मोहल्ले में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शनिवार को मायाकुंड बंगाली बस्ती में 50 नागरिकों को टीके लगाए गए।