राजधानी देहरादून में डेंगू को लेकर चलेगा महाअभियान

0
79

देहरादून शहर में लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं जिसको देखते हुए नगर निगम की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए शहर भर में छिड़काव व फागिंग का कार्य किया जा रहा है ।लेकिन देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है वही जहा पर लार्वा मिल रहा है वहा पर कल शाम से महाअभियान शुरू किया जायेगा जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में 100 मशीनों के जरिए छिड़काव व फॉगिंग का कार्य कराया जायेगा है।साथ ही मेयर ने बताया की देहरादून जनपद में डेंगू के 5 मामले सामने आए हैं बाकि देहरादून में अन्य जनपदों से डेंगू के ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे है।

स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम देहरादून की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 980915 आबादी के अंतर्गत 199026 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 9172 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान/ डेंगू पखवाड़ा चलाया जा रहा है पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है आज जनपद देहरादून में 06 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जिनमें 03 महिला उम्र 28,47 एवं 78 वर्ष जो क्रमशः यमुना कॉलोनी, शिमला बायपास एवं विकास नगर की रहने वाली हैं इसमें से 47 वर्ष एवं 78 वर्ष की महिला श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं इन सबकी स्थिति ठीक है तथा 03 पुरुष उम्र 13 , 42, एवं 63 वर्ष क्रमशः चंद्रबनी , ननूरखेड़ा एवं विकास नगर के रहने वाले हैं इनमें से 13 वर्ष एवं 42 वर्ष के पुरुष कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं । सभी की स्थिति ठीक है । इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 95 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

LEAVE A REPLY