राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में छाए बादल

0
98

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम ने करवट बदली। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हैं। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक मौसम में ठंडक महसूस होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। हरिद्वार में पारा करीब सात डिग्री तक लुढ़क गया है।

वहीं, हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम सोमवार से दोबारा शुरू हो गया है। दो दिनों तक मौसम खराब रहने के कारण बर्फ हटाने का काम बंद था। सोमवार को भी दोपहर बाद हेमकुंड साहिब क्षेत्र में मौसम खराब हो गया था लेकिन बर्फबारी नहीं हुई। 

हेमकुंड साहिब में सिख रेजीमेंट के जवानों को कड़ाके की ठंड में बर्फ हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक जगह-जगह आस्था पथ पर बर्फ बिछी है। अटलाकुड़ी से हेमकुंड साहिब तक रास्ते में करीब चार फुट तक बर्फ है, जिसे काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। सिख रेजीमेंट के 19 जवान बर्फ हटाने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY