राजधानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के पार्षद:देखें वीडियो 

0
188

9 महीने बाद शुरू हुई देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही । इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर  कहा सुनी हुई । कांग्रेस के पार्षदों ने जहां मेयर और नगर आयुक्त पर समय ना देने का आरोप लगाया तो वही क्षेत्र में किये जा रहे कामों पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। नगर निगम की बोर्ड बैठक में कुल 27 प्रस्तावो पर चर्चा हुई ।

बोर्ड बैठक की शुरुआती दौर में ही कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया । इस दौरान कांग्रेसी पार्षदो का आरोप था कि नगर आयुक्त और मेयर उन्हें समय नहीं दे रहे जिस पर जमकर हंगामा  हुआ ।कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एक दूसरे पर मेयर के सामने ही भिड़ गये और जमकर बबाल कटा,  वही करीब 9 महीने बाद शुरू हुए बोर्ड बैठक में 27 प्रस्तावो पर चर्चा की गई जिसमें कई प्रस्तावो पर सहमति भी बनी । बोर्ड बैठक में एक और जहां जनवरी में 65हजार स्ट्रीट लाइटो को लगाया जाना है तो वही वेडिंग जोन, नए वार्डो में घर घर से डोर टू डोर कूड़ा उठान पर भी सहमति बनी ।

वही नगर निगम के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के लिए 100 टाइमर के प्रस्ताव की मंजूरी मिली है।जिसके लिए 49 लाख 50 हज़ार रुपए की स्वीकृति हुई है।

 

दूसरी और कोरोना के चलते नगर निगम क्षेत्र में पॉलीथिन का भी प्रयोग बढ़ा है  जिसको लेकर अब नगर निगम द्वारा प्लास्टिक और पोलोथिन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY