देहरादून राजधानी की रायपुर थाना पुलिस के जवानों ने एक्सीडेंट के बावजूद शातिर बदमाशो को अपनी पकड़ से छूटने नही दिया।राजधानी की रायपुर थाना पुलिस के दरोगा सुमेर सिह व सिपाही पदम् सिंह बिहार से चोरी के शातिर गैंग के दो वांटेड अपराधियो को देहरादून लेकर आ रहे थे।एक्सीडेंट में सिपाही के पैर में फ्रेक्चर आया है जबकि दरोगा सुमेर के सीने में चोट आई है।घटना बरेली बाईपास पर हुई पुलिस का वाहन डिवाइडर से टकरा गया था।चोटिल होने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने हिम्मत नही हारी स्थानीय पुलिस का एक घण्टे इंतज़ार करने के बाद जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को दून रेफर किया जा रहा है।थानां प्रभारी रायपुर दिलबर नेगी ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों की हर सम्भव मदद करते हुए टीम को भेजा जा रहा है।
भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में खोले जाएंगे नए फायर...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस लाइन, देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...