उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भाजपा की बाइक रैली को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूटों में बदलाव किया है। बाइक रैली का रूट निर्धारित करते हुए निजी और विक्रम व सिटी बसों के लिए रूट तय किए गए हैं। एसपी यातायात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी थाना-चौकियों को भी निर्देशित किया गया है। इसके अलावा आम जनता से भी अपील की है कि वह रूट देखकर ही घर से निकलें और यातायात पुलिस का सहयोग करें।
बाइक रैली का रूट : परेड ग्राउंड भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर कनक चौक झ्र ओरिएंट चौकझ्र दर्शनलाल चौक झ्र तहसील चौक झ्र प्रिंस चौक झ्र रेसकोर्स चौक झ्र सीएमआई चौक झ्र आराघर चौक झ्र सब्जी मंडी धर्मपुर – फव्वारा चौक होते हुये बलवीर रोड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर समाप्त होगी।
यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
1.बाइक रैली के परेड ग्राउंड से शुरू होने से पूर्व प्रमुख चौराहों /तिराहों पर कुछ समय के लिये यातायात को रोका या डायवर्ट किया जायेगा।
2. लैंसडौन चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में दर्शनलाल चौक और बुद्धा चौक से ट्रैफिक को घंटाघर और एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
विक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान
1-विक्रम/मैजिक वाहन रूट नम्बर 03 पर चलने वाले विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे, जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे।
2-विक्रम/मैजिक वाहन रूट नम्बर 05 व 08 पर चलने वाले विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
3-विक्रम/मैजिक वाहन रूट नम्बर 02 पर चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नहीं होंगे। ये कर्जन रोड से वापस होंगे।
4- प्रेमनगर व कौलागढ़ रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस जाएंगे।
सीएम के स्वागत में निकालेंगे रैली
भाजपा ने नये सीएम तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के स्वागत की तैयारियां कर ली हैं। स्वागत में सोमवार को महानगर कार्यालय से बाइक रैली निकलेगी। प्रदेश कार्यालय तक आठ स्थानों पर फूल-मालाओं से स्वागत किया जाएगा। भाजपा पूर्व महानगर महामंत्री राजेंद्र ढिल्लों ने बताया कि बाइक रैली महानगर कार्यालय से शुरू होगी। यहां से सीएम तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और बिशन सिंह चुफाल भी रैली में शामिल होंगे। रैली का गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, इनामुल्ला बिल्डिंग, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, सीएमआई चौक, आराघर, धर्मपुर मंडी तिराहा, फव्वारा चौक में स्वागत होगा। इसके बाद रैली प्रदेश कार्यालय पहुंचेगी। इधर, महानगर कार्यालय में बाइक रैली की तैयारी को बैठक हुई। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने युवाओं से प्रतिभाग करने को कहा।