हरिद्वार। जिला प्रशासन की ओर से राजस्थान से आए गढ़वाल के प्रवासियों को गृह जनपदों को भेज दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने बसों को सेनिटाइज कराया। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया।
एआरटीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान से आए उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चमोली आदि जिले के 581 लोगों को बसों से भेज दिया गया है। जैसलमेर राजस्थान से आए 95 यात्रियों को यहीं रोका गया है। इसके अलावा गढ़वाल क्षेत्र के हरिद्वार में फंसे 438 लोगों को भी मेडिकल परीक्षण के बाद उनके घरों की तरफ भेज दिया गया है। इनमें सात उप्र और एक हरियाणा का है।
वहीं, गत देर रात पहुंची सूरत से पहुंची दूसरी ट्रेन के 773 प्रवासियों को 29 बसों से गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों को भेज दिया गया। इनमें से लगभग 600 लोगों को रात में विभिन्न जिलों के लिए रवाना कर दिया गया था। शेष को हरिद्वार शहर के विभिन्न बैंक्वेट हॉल में रोका गया था। जिन्हें मेडिकल परीक्षण और भोजन कराने के बाद 29 बसों से गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के 50 लोगों को पथरी क्षेत्र के पदार्था में राहत शिविर में भेज दिया गया है। बताया गया है कि अभी उत्तर प्रदेश से इनको भेजने की अनुमति नहीं दी गई है।