रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के जंगल में आग लग गयी, जिसे वन कर्मी नियंत्रित करने में जुटे हैं। वहीं जंगल से उठा धुआं पूरे वातावरण में फैल गया है। छिद्दरवाला से लेकर रायवाला के बीच धुएं की घनी परत छाई हुई है।
शनिवार सुबह जैसे ही लोग उठे तो आसपास धुआं देखकर अचम्भित हो गए। सुबह के समय आलम यह था कि चंद मीटर दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मोतीचूर की रेंज अधिकारी आलोकी ने बताया कि कांसरों रेंज में लगी आग को देखते हुए मोतीचूर में भी वन कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
उधर, कांसरो के वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि बताया कि शुक्रवार को रेंज के बहेड़ा ब्लाक में आग लगी थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए 30 कर्मचारी लगाए गए हैं। जिस जगह आग लगी है, वह बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र है और वहां पर घास-फूस की मात्रा बहुत अधिक है। घास-फूस में आग लगने की वजह से ही बहुत अधिक धुआं उठ रहा है, और वह सुबह हवा के साथ पूरे क्षेत्र में फैल गया।
उपनिदेशक कहकशा नसीम खुद आग बुझाने वाली टीम का नेतृत्व कर रही हैं। वहीं आग बुझाने के लिए वन कर्मियों को लेकर गया एक वाहन जंगल में पलट गया, हालांकि इसमें सवार वनकर्मी सुरक्षित हैं। जिस जगह आग लगी है, वहां पर पहुंचना पार्क प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। यदि आग नियंत्रित न हुई तो यह मोतीचूर, बेरीवाड़ा व बुल्लावाला क्षेत्र में फैल सकती है।