राजाजी टाइगर रिजर्व में जल्द ही शिफ्ट होंगे एक और बाघ-बाघिन

0
187

देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व में जल्द ही एक और बाघ-बाघिन को शिफ्ट किया जाएगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के सदस्य और लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ये बात कही। उन्होंने बाघ के कुनबे को बढ़ाने को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी।

एनटीसीए के सदस्य राजीव प्रताप रूडी ने हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में प्रेस वार्ता की। उन्होंने रिजर्व में बाघों के कुनबे को बढ़ाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से ट्रांसलोकेट कर राजाजी टाइगर रिजर्व में एक बाघ और बाघिन को छोड़ा गया है। मोतीचूर रेंज में छोड़े गए दोनों बाघ-बाघिन सकुशल हैं। जल्द ही एक बाघिन और बाघ को ट्रांसलोकेट कर राजाजी में लाया जाएगा। बाघों की सुरक्षा के लिए वन मंत्रालय के साथ रेलवे मंत्रालय को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

एक बाघ और बाघिन पहले ही हो चुके हैं शिफ्ट

आपको बता दें कि मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में कॉर्बेट से बाघ शिफ्ट करने के लिए वर्ष 2016 में योजना तैयार की गई थी। वर्ष 2017 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने इसे मंजूरी दी। पार्क के करीब 550 वर्ग किलोमीटर में फैले मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से कुल पांच बाघ लाए जाने हैं, जिनमें से एक बाघिन को बीते माह 24 दिसंबर को मोतीचूर लाया जा चुका है, जबकि दूसरे बाघ को नौ जनवरी को लाया गया है।

 

LEAVE A REPLY