राजीव भरतरी बनने जा रहे वन विभाग के नए मुखिया , आज हो जाएंगे आदेश जारी

0
209

वन विभाग के नए मुखिया (हेड आफ फॉरेस्ट फोर्स) के पद पर वरिष्ठ आइएफएस राजीव भरतरी की ताजपोशी तय है। इस सिलसिले में शासन की ओर से गुरुवार दोपहर तक आदेश जारी हो सकते हैं। विभाग की मौजूदा मुखिया रंजना काला गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रही हैं। माना जा रहा है कि शाम को भरतरी उनसे कार्यभार ग्रहण करेंगे।
वन विभाग की मौजूदा मुखिया रंजना काला ने इसी वर्ष 31 अक्टूबर को यह जिम्मेदारी संभाली थी। इस बीच 24 दिसंबर को नए मुखिया के चयन के मद्देनजर हुई डीपीसी में 1986 बैच के आइएफएस राजीव भरतरी, 1987 बैच के विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक व ज्योत्सना सितलिंग के नामों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठता में सबसे ऊपर होने के मद्देनजर डीपीसी में भरतरी के नाम पर मुहर लगी।

LEAVE A REPLY