राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंची दून अस्पताल

0
150

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन कोविड वैक्सीन को लेकर लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आम से लेकर खास हर कोई वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंच रहा है। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को अपने पति प्रदीप मौर्य और सास कमला रानी मौर्य के साथ राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में वैक्सीन लगवाने पहुंची हैं। 

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का प्रसार तेज हो रहा है। प्रदेश के आठ जनपदों में 100 लोग संक्रमित मिले हैं। कई दिन बाद ऐसा हुआ है, जब एक दिन में मरीजों का शतक लगा है। कोरोना का ज्यादा प्रभाव नैनीताल में दिख रहा है। यहां नए मरीजों का आंकड़ा पचास से ऊपर है। वहीं, इन सबके बीच कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में बुजुर्ग सुबह ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ टीका लगवा रहे हैं। मंगलवार को 60 वर्ष और इससे ऊपर के 6098 व्यक्तियों को टीका लगाया गया, जबकि 45-59 वर्ष के 204 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 

 

 

LEAVE A REPLY