राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज होगी अधिसूचना जारी

0
272

देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो जाएगी। विधानसभा के कार्यकारी सचिव मुकेश कुमार सिंघल चुनाव के रिटर्निंग अफसर (आरओ) हैं, जबकि अनुसचिव नरेंद्र सिंह को असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर (एआरओ) बनाया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से आरओ और एआरओ को चुनाव के संबंध में सोमवार को वर्चुअल माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए।

सिंघल ने बताया कि आयोग ने चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आज चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी होगी। विधानसभा के सभी सदस्यों को चुनाव कार्यक्रम के बारे में सूचना भेजी जाएगी। चुनाव कार्यक्रम के तहत 27 अक्तूबर तक नामांकन होने हैं। 28 को इनकी जांच होनी है। तीन नवंबर को नामांकन की वापसी होगी और नौ नवंबर को चुनाव होगा। 11 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी है।

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा उम्मीदवार
भाजपा की तय माने जाने वाली राज्यसभा सीट के लिए प्रदेश भाजपा में उम्मीदवार के नाम को लेकर सन्नाटा है। पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

लंबी होती जा रही दावेदारों की सूची

राज्यसभा की तय सीट पर भाजपा के सियासी हलकों में दावेदारों के नामों की सूची लंबी होती जा रही है। अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय, हरियाणा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शौर्य डोभाल, अनिल गोयल, नरेश बंसल, ज्योति गैरोला के नामों की चर्चा थी। अब राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नाम की भी चर्चा शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY