राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा- ‘वन रैंक वन पेंशन’ की तर्ज पर EPS पेंशनभोगी को सरकार करेगी लाभांवित

0
48

देहरादून : राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा ‘ईपीएस- 95′ के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगी की मांग जायज है। जिस तरह से’वन रैंक वन पेंशन’ (OROP) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाभांवित करने का काम किया है। उसी की तर्ज पर ईपीएस कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री लाभांवित करने का काम करेंगे लेकिन कर्मचारियों को धैर्य रखना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आते ही वन रैंक वन पेंशन कर्मचारियों को दिया तोहफा- बंसल

गुरुवार को रेसकोर्स स्थित अमरीक हाल में ईपीएस -95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड की ओर से आयोजित एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल रहे। बंसल ने कहा वन रैंक वन पेंशन का मामला चालीस वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही वन रैंक वन पेंशन कर्मचारियों को तोहफा देने का काम किया । उन्होंने समस्या का समाधान टोल फ्री नंबर 9090902024 पर कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर से मिस्ड काल कराई। कहा ईपीएस से जुड़ी जानकारी पेंशनर्स को मिलती रहेगी। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत ने बताया पेंशन की प्रमुख मांग 7500 रुपये पेंशन, डीए, स्वास्थ्य सुविधा कैशलेस करने की है जो कि लंबित है। वर्तमान समय मे जो पेंशन दी जा रही है उससे गुजारा नहीं चल पा रहा है। कहा मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव विरेन्द्र राजावत, उत्तराखंड अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, संजीव डोभाल, सुभाष साह, टीएस बिष्ट, जीके मैंदोला, प्रेम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY