राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए 10 मई से नहीं चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अभी तारीख तय नहीं

0
283

देहरादून। अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को उत्तराखंड लाने के लिए अब 10 मई से स्पेशल ट्रेनें नहीं चलेगी। ये ट्रेन कब से चलेंगी अभी यह तारीख तय नहीं है। 

नोडल अधिकारी शैलेश बगोली के मुताबिक अभी डेट पूरी तरह से तय नहीं हो पाई है। जब भी डेट तय होगी, लोगों को बल्क मैसेज या अन्य तरीकों से सूचित किया जाएगा। रेलवे से टाइप हो चुका है और प्रदेश सरकार ने किराया के रूप में कुछ पैसा एडवांस भी दे दिया है।

शैलेश बगोली यह जानकारी शनिवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में दी। कहा कि आठ ट्रेनों के जरिए 9600 लोगों को वापस लाने की योजना बनाई गई है।
 
ऑपरेशन गुरुग्राम तेज
वहीं, प्रदेश सरकार ने हरियाणा से 8700 प्रवासियों को लाने के लिए ऑपरेशन गुरुग्राम तेज कर दिया है। गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के प्रवासियों को लाने के लिए यह अभियान शनिवार तक है।

शुक्रवार तक प्रवासियों की घर वापसी के लिए शुरू की गई वेबसाइट पर 1 लाख 75 हजार 880 प्रवासी पंजीकरण करा चुके थे। वहीं, इनमें उत्तराखंड में फंसे 20 हजार लोगों ने अपने राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण कराया है।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के मुताबिक प्रवासियों को लाने के लिए अब तक चले अभियान में 18 हजार 156 प्रवासियों को हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, चंडीगढ़ से लाया जा चुका है। सबसे अधिक प्रवासी हरियाणा राज्य से लौटे हैं।

बड़ी संख्या में बसें गुरुग्राम भेजने और प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी है। वहीं, फरीदकोट से 300, बिहार से 15, पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी से 39 प्रवासी भी बसों के माध्यम से ही उत्तराखंड लाए जाएंगे।

ये है ऑपरेशन गुरुग्राम
आठ मई को चमोली, देहरादून, नैनीताल, टिहरी व उत्तरकाशी 2281 लोग लाए गए। नौ मई को बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग, पौड़ी व यूएसनगर के 3715 प्रवासी उत्तराखंड पहुंचेंगे। ऑपरेशन के पहले चरण में 2745 प्रवासियों को पहले ही लाया जा चुका है।

ये है अब तक की स्टेट्स रिपोर्ट

18156 प्रवासियों की सकुशल घरवापसी हुई
4080 प्रवासियों को राज्य से बाहर भेजा गया
1.76 लाख प्रवासियों ने कराया है पंजीकरण
7890 प्रवासी हरियाणा राज्य से लाए गए
4,701 प्रवासियों की वापसी चंडीगढ़ से हुई
2,237 प्रवासी उत्तरप्रदेश से लाए गए
2069 प्रवासी राजस्थान से राज्य में लाए गए
252 दिल्ली, 227 पंजाब, 197 गुजरात से लाए
78 प्रवासियों की वापसी अन्य राज्यों से हुई
45 हजार कॉल्स रिसीव की गईं सहायता केंद्र में

LEAVE A REPLY