राज्य को महिला कमांडो,स्मार्ट महिला चीता पुलिस का दस्ता।

0
125

देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला कमांडो फोर्स व स्मार्ट महिला चीता पुलिस यूनिट के डेमो का शुभारम्भ कर दिया है। इस मौके पर सचिव गृह नितेश झा व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ ही राज्य पुलिस के सीनियर अफसर मौजूद रहे।भविष्य की चुनोतियो को देखते हुए आतंकवादियों की हर गतिविधियों को नाकाम कर उन्हें नेस्तनाबूद करने की दिशा में उत्तराखंड एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) विंग में महिला कमांडो दस्ते को शामिल किया जा चुका है. पहले हरिद्वार फिर नरेंद्र नगर पीटीसी और अब देहरादून की पुलिस लाइन में इन महिला कमांडो दस्ते की बेसिक ट्रेनिंग की जोर-शोर से चल रही।कुम्भ मेले में इनकी तैनाती होने जा है। दस्ते को तैयार करने के लिए सिविल पुलिस, आर्म्ड पुलिस व पीएसी से 38 महिला पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया था । जबकि कई मानकों पर जांच के बाद 28 का ही चयन हो सका है।

अब महिला स्मार्ट चौता सड़कों पर नजर आएँगी. पहली बार चौता पुलिस टीम में महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. जो कि किसी भी तरह के क्राइम होने पर 10 मिनट के रिस्पॉन्स टाइम में ही घटनास्थल पर पहुंचेंगी. क्राइम सीन पर अब चीता पुलिस सिर्फ सूचना देने-लेने का काम नहीं करेगी, बल्कि खास बर्दी में पिस्टल, बॉडी वॉन कमरे के साथ सुबूतइकट्ठा करने और केस को सॉल्व करने में अहम भूमिका भी निभाएंगी,

LEAVE A REPLY