देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 पहुंच गई है। सही हो चुके मरीजों की संख्या 19 हो चुकी है। कोरोना वायरस के चलते कई बेसहारा लोगों को निजी चिजों और खान पान की कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश में कई लोग इस बुरे वक्त में एक जुट होकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।
वहीं कोरोना वायरस के दृष्गित कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य भंडारागार निगम लिमिटेड, देहरादून ने 25 लाख रूपये की सहयोग राशि सीएम राहत कोष में प्रदान की है। उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सीएम रावत को उक्त राशि का चेक भेंट किया गया ।
फार्मा टेडर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने 8 लाख 51 हजार रूपये, फार्मा एसोसिएशन कुमायूं मंडल उत्तराखंड ने 3 लाख 11 हजार रूपये, कुंदन सिंह नेगी प्रंबध निदेशक ब्रिड़कुल उत्तराखंड ‘स्वयं के वेतन से’ 1 लाख 51 हजार रूपये, राज कॅवर, अंबर बिला- 99 बी राजपुर रोड 1 लाख 11 हजार रूपये , अजय गोयल, प्रेसिडेंट एस जे ए एल्यूमिनी, एसोसिएशन जपनद देहरादून ने 1 लाख रूपये, उत्तराखंड भंडारागार निगम लिमिटेड ने निगम के अधिकारयों और कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से 53 हजार छ सौ तिरसठ रूपये, अनिल गोयल, प्रदेश अपाध्यक्ष भाजपा ने 50 हजार रूपये, मैसर्स कुमार स्वीट शाॅप,घंटाघर , देहरादून ने 50 हजार रूपये , सोम सिंह चैहान हरिद्वान ने 35 हजार रूपये, महेंदर प्रसाद गुप्ता, 55, चमन विहार निरंजनपुर, देहरादून ने 21 हजार रूपये , श्रेया फार्माक्यूटिकल, भगवानपुर, हरिद्वार ने 21 हजार रूपये, दिव्या सिंह पत्नी संजीव सिंह पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने 11 हजार रूपये, नेलसन कुमार अरोड़ा, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने 5 हजार रूपये आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, काशीपंुर, उधमसिंह नगर ने 1 लाख रूपये, पीएम केयर फंड और मैसर्स प्रकाश सीड्स, काशीपुर, उधमसिंह नगर ने 50 हजार रूपये की धनराशि पीएम केयर्स फंड के लिए सौंपी।