राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की योजना नहींः सीएम रावत

0
269

देहरादून। सीएम रावत ने ये भी कहा कि फिलहाल, राज्य में फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कोरोना टेस्टिंग की भी संख्या बढ़ाई गई है। अगर कहीं कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो वहां सरकार कंटेनमेंट जोन बना सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में तमाम अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। सरकार के पास 200 अतिरिक्त वेंटिलेटर हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों को दिया जाएगा। सीएम ने यह जानकारी भी दी कि कोविड केयर सेंटरों में भी ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

पांच मीटर चैड़ी सड़क से कम में नहीं चलेगा काम

वहीं, एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम ऑलवेदर रोड का चैड़ीकरण जरूरी है। महज साढ़े पांच मीटर चैड़ी सड़क से काम नहीं चलेगा। सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा और सैन्य गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए यह सड़क साढ़े सात मीटर चैड़ी होनी आवश्यक है। इस सिलसिले में सरकार की ओर से जल्द ही केंद्र के समक्ष सभी तथ्यों के साथ पक्ष रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY