राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ में देहरादून और द्वाराहाट जीते

0
620

देहरादून। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून और महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट ने प्रथम स्थान हासिल किया।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं आयोजित हुई। पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के मनोज सिंह प्रथम, राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर के आशुतोष कुमार द्वितीय व राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के हिमांशु कंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट की तनुजा, राजकीय पॉलीटेक्निक जैंती की सपना और राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर की रुबिका रावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर के योगेश चंद्र उपाध्याय प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के मनीष नेगी द्वितीय और राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के हिमांशु पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर की कुमारी सोनी प्रथम, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून की सागरिका चैहान द्वितीय व राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की सपना कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग की ऊंची कूद में राजकीय पॉलीटेक्निक नरेंद्र नगर के विकास गुसाईं प्रथम, काशीपुर के शुभम रावत द्वितीय व कोटाबाग पॉलीटेक्निक के मनीष कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक जैंती की सपना जोशी, द्वाराहाट की नीमा व काशीपुर की नेहा बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन में लोहाघाट को दोहरा खिताब

बैडमिंटन में लोहाघाट के खिलाडियों ने एकल व युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। पुरुष एकल वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के अक्षत प्रथम व आमवाला के अखिल कोठारी द्वितीय स्थान पर रहे। युगल वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के सौरभ व नितिन बोरा प्रथम व केएलपी रुड़की के अंकित सिंह व विश्वजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

टेबल टेनिस पुरुष एकल वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक बड़कोट के आकाश कन्नौजिया प्रथम, देहरादून के शूरवीर शर्मा द्वितीय व गौचर पॉलीटेक्निक के हिमांशु सिंह रावत तृतीय स्थान पर रहे। युगल वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के निशांत मनवाल व शूरवीर शर्मा प्रथम और राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर के हिमांशु सिंह रावत व सौरव जग्गी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

वहीं, हैकाथन में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के राहुल पंवार, राहुल टम्टा, अक्षय उपाध्याय, आकाश कुमार व शिवप्रताप प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक कनालीछीना के सूरज दास, शुभम, योगेश पंत व ललित खाती द्वितीय और राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के नीरज चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY