देहरादून। संवाददाता। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कक्ष में कई शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधको के साथ बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि बाहरी राज्यों के छात्र मिलकर अपने-अपने राज्यों से जुड़े सांस्कृतिक नृत्य संगीत को पेश करेंगे। जिससें समूचे भारत एक मंच पर सभी के बीच दर्शाया जा सकें।
मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि स्थापना दिवस 9 नवंबर को मनाया जाता है। इस बार सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारत भारतीय कार्यक्रम के तहत भारत को जाने थीम पर समस्त भारत की संस्कृति को मंच के माध्यम से दर्शाया जायेगा। बाहरी राज्यों के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में खासा योगदान देंगे। जिससें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को और भी भव्य और यादगार बनाया जा सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।