राज्य स्थापना दिवस पर पर्यटन विभाग के द्धारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, पर्यटन विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर “हील विथ व्हील्स” साईकल रैली, हॉट बैलून शो व फ़ोटो प्रदर्शनी जैसी कई रोमांचक कार्यक्रम रखे गये हैं।
क्या-क्या होगा राज्य स्थापना दिवस पर ……………….
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा “हील विथ व्हील्स” साईकल रैली, हॉट बैलून शो व फ़ोटो प्रदर्शनी होगी।
8 नवम्बर को मसूरी जॉर्ज एवेरेस्ट में साइकिल रैली होगी।
225 पुरूष और 11 महिलाएं साइकिल रैली में प्रतिभाग करेंगी।
साइकिल रैली को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 8 नवम्बर को प्रातः 6 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
साइकिल रैली सीएम आवास देहरादून से शुरू होकर किमाड़ी, बसागथ मार्ग से जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचेगी।।
8 नवम्बर को हॉट बैलून फेस्टिवल का आयोजन जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट हाथी पाँव मसूरी में किया जाएगा।।
सुबह 10 बजे हॉट बैलून फेस्टिवल की शुरुआत होगी।।
हॉट बैलून फेस्टिवल में सीमित लोगों को निशुल्क राइड दी जाएगी।।
मेजिस्टिक उत्तराखंड फ़ोटो प्रदर्शनी 8 से 10 नवम्बर तक रहेगी।।
फ़ोटो प्रदर्शनी में उत्तराखंड में प्रतिष्ठित फोटोग्राफरों द्वारा पर्यटन की अलौकिक फोटोज आर्ट गैलरी में दर्शायी जाएंगी।।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने प्रेस वार्ता कर पर्यटन विभाग द्धारा राज्य स्थापना दिवस पर किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। दिलीप जावलकर ने बताया की 8 नवम्बर की सुबह 6 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत साइकिल रैली को सीएम आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साइकिल रैली की यह यात्रा सीएम आवास से जॉर्ज एवरेस्ट तक एक तरफ़ 30 किलोमीटर है।