राज्‍य के पर्वतीय क्षेत्रों में होगी बारिश तो मैदानी इलाकों में मौसम रहेगा शुष्‍क

0
190

देहरादून। उत्‍तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है।

तापमान के धीरे-धीरे कम होने की भी संभावना

मैदानी इलाकों में शुष्‍क बना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम बारिश या गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्‍य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्‍क बना रहेगा।

देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए

विभाग ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है। वहीं राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। दून में भी गर्जना व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

19 मार्च से मौसम में आएगा बदलाव

वहीं कुमाऊं की बात करें तो 19 मार्च को यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। विशेषकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ओलावृष्टि होने को लेकर भी अलर्ट जारी

कुमाऊं के शेष पर्वतीय जिलों चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में 20 मार्च को भी मौसमी सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY