रानीपोखरी में दो पुल की जरूरत, भेजा जाएगा प्रस्ताव

0
141

देहरादून : रानीपोखरी में करीब 57 वर्ष पूर्व बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के साथ यहां पर नए डबल लेन पुल के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि, इतनेभर से बात नहीं बनने वाली। वह इसलिए कि क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ की सड़क फोरलेन है। लिहाजा, सड़क की चौड़ाई के हिसाब से एक अतिरिक्त डबल लेन पुल की जरूरत पड़ेगी। इसी के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला ने अतिरिक्त पुल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया है।

रानीपोखरी में पुल के क्षतिग्रस्त होने से पहले समीकरण कुछ अलग थे। क्योंकि यहां डबल लेन पुल बना था। वर्ष 2015-16 में सड़क को चौड़ा करने के बाद सिर्फ एक अतिरिक्त डबल लेन पुल की जरूरत पड़ने लगी थी और इसकी स्वीकृति भी विभाग ने प्राप्त कर ली थी। अब पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद समीकरण बदल गए हैं। करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए पुल के बाद भी अतिरिक्त पुल की जरूरत बनी रहेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना के मुताबिक, पूर्व स्वीकृत पुल का निर्माण दो माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। तब तक वाहनों के संचालन के लिए लोनिवि अस्थायी खंड, ऋषिकेश यहां पर डायवर्जन तैयार करेगा। हालांकि, इसके लिए नदी का जलस्तर घटने का इंतजार करना होगा। इसके साथ ही अतिरिक्त पुल के निर्माण के लिए भी जल्द प्रस्ताव तैयार कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY