रायपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख का इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही बहाना बनाकर निकल गए पीठासीन अधिकारी,सदस्यों का हंगामा।

0
208

पिछले दो साल से अपनी उपेक्षा से आहत रायपुर ब्लाक के बीटीसी मेम्बर ने अपने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसके बाद ब्लाक अधिकारी द्वारा उनको आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत साबित करने के लिए बुलाया गया,जिसके लिए बाकायदा सभी बीटीसी सदस्य ब्लाक में सदन में पहुंचे,वहां जाकर सदस्यों को पता चला कि प्रमुख नर कल रात ही अपना इस्तीफा दे दिया और आज सदन में चर्चा ही नही हो पाई जबकि पीठासीन अधिकारी बीमारी का बहाना बनाकर सदन से निकल गये जिसके बाद बीटीसी के मेम्बरों का पारा चढ़ गया और उन्होंने ब्लाक में ही बबाल काटना शुरू कर दिया।

सभी सदस्यों का आरोप है कि सविधान के तहत अगर किसी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो उस प्रस्ताव पर चर्चा किये बिना उनका इस्तीफा नही लिया जा सकता ऐसे में उनके एक दिन पहले इस्तीफा लेने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

यही नही अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जिनको पीठासीन अधिकारी बनाया गया था वो भी बिना वोटिंग कराए बहाना बनाकर चले गए ।

 

सदस्यों की मांग है कि सदन में इस प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाए क्योंकि पहले इस्तीफा लेने से अब ब्लाक प्रमुख के पास इसको वापिस लेने का दस दिन का समय मिलता है ऐसे में सदस्यों को पैसे से अन्य सदस्यों को खरीदने का भी डर है और वो अब इस पर जांच की भी मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY