रायवाला जंक्शन में आज से होगी फिल्म जर्सी की शूटिंग

0
220

रायवाला। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर से उत्तराखंड की हसीन वादियों में नजर आएंगे। बड़े बैनर की फिल्म ”जर्सी” की शूटिग रायवाला में शुरू होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। इससे पहले वह बत्ती गुल मीटर चालू व कबीरा फिल्म की शूटिग के लिए उत्तराखंड आ चुके हैं।

शनिवार शाम को फिल्म की शूटिग रायवाला जंक्शन में होगी। जिसके लिए शुक्रवार को सेट तैयार किया गया। स्टेशन पर साज सज्जा व लाइटिग, बोर्ड आदि की व्यवस्था हो चुकी है। दरअसल उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता जा रही है। यहां बड़े बैनर की कई फिल्में शूट हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि जर्सी फिल्म की शूटिग रायवाला, देहरादून और मसूरी की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे, जबकि उनके पिता पंकज कपूर कोच की भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्देशक गौतम तिननुरी हैं। उत्तराखंड में फिल्म की शूटिग का काम इंसप्रेशन ग्रुप देख रहा है।

रणजी खिलाड़ी की बायोग्राफी पर आधारित है फिल्म

यह फिल्म अर्जुन नाम के एक रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी की बायोग्राफी पर आधारित है, जो भारतीय टीम में जाने का सपना देखता है। इसके लिए उसे काफी बाधाओं से जूझना पड़ता है। अर्जुन के पिता कोच बनकर उसकी मदद करते हैं।

शूटिग उत्तराखंड में ब्रांडिग पंजाब की

जर्सी फिल्म की शूटिग के लिए रायवाला जंक्शन पर भी सेटअप लगाया गया है। जिसमें रायवाला के बजाय मोहाली स्टेशन को फिल्माया जाना है। इसके लिए पीले रंग के हूबहू बोर्ड बनाए गए हैं। शूटिग के वक्त रायवाला के नाम के बोर्ड को ढक कर मोहाली का बोर्ड लगाया जाएगा। जाहिर है कि शूटिग भले ही रायवाला (उत्तराखंड) में है, लेकिन ब्रांडिग मोहाली (पंजाब) की हो रही है।

LEAVE A REPLY