राष्ट्रपति का दौराः राजभवन परिसर में फटकने न पाए बंदर, वन विभाग की विशेष टीम तैनात

0
115

 

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के लिए राजभवन और जौलीग्रांट एयरपोर्ट में वन विभाग की दो क्विक रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं। जोकि नौ दिसंबर तक वहां तैनात रहेंगी। ये टीमें वहां बंदर, सांप सहित तमाम अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। इसके अलावा वन्यजीवों को पकड़ने का भी काम करेंगीं।

डीएफओ देहरादून नितीश्मणि त्रिपाठी ने बताया कि राजभवन में रेंजर भुवन चंद्र केष्टवाल, के साथ जू के डा. प्रदीप मिश्रा, रेस्क्यू टीम लीडर जितेंद्र बिष्ट सहित 12 लोगों की टीम तैनात रहेगी। जो राजभवन व आसपास के जंगलों में वन्यजीवों की निगरानी करेगी। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट व उसके आसपास के इलाके में वन्यजीवों की निगरानी के लिए थानों रेंजर नत्थीलाल डोभाल और लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल के साथ कई लोगों की टीम तैनात की गई है। एसडीओ अनिल रावत दोनों टीमों के लीडर व समन्वयक होंगे। जबकि जू के डा. प्रदीप मिश्रा भी दोनों टीमों के साथ रहेंगे। इनके आठ और नौ को राष्ट्रपति के दौरे के दौरान वहां रहने के लिए विशेष पास की मांग जिला प्रशासन से की गई है।

LEAVE A REPLY