राष्ट्रपति पुलिस पदक 2021 : गर्व महसूस कर रहा पुलवामा में शहीद हुए मोहन लाल रतूड़ी का परिवार 

0
205

पुलवामा में शहीद हुए मोहनलाल रतूड़ी का परिवार उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने की घोषणा से गर्व महसूस कर रहा है। हालांकि, उन्हें अधिकारिक रूप से इसकी सूचना नहीं मिली है। पदक की घोषणा की सूचना उन्हें मीडिया के जरिये ही मिली।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देहरादून निवासी सीआरपीएफ के एएसआई मोहन लाल रतूड़ी भी शहीद हुए थे। उनका परिवार देहरादून में कांवली रोड पर रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

बड़ी बेटी अनसुइया की 2012 में शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा शंकर ऋषिकेश में योगाचार्य है। वहीं, बेटी वैष्णवी, गंगा व  छोटा बेटा श्रीराम पढ़ाई कर रहे हैं।

सोमवार को राष्ट्रपति पदक मिलने की घोषणा हुई तो परिवार से मीडिया कर्मियों ने संपर्क किया। परिवार के मुताबिक उन्हें अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। केवल मीडिया के हवाले से ही यह जानकारी मिल सकी है।

 

LEAVE A REPLY