उत्तराखंड में बुधवार को 21 और पुलिस कर्मियों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बीते दो दिनों में कुल 39 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों राष्ट्रपति के दौरे में शामिल पुलिस कर्मियों की अनिवार्य एंटीजन जांच की गई थी, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों के संक्रमित पाए जाने पर डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश की पूरी पुलिस फोर्स की एंटीजन जांच के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में बुधवार को प्रदेशभर में 8931 पुलिस कर्मियों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 21 पुलिस कर्मियों में संक्रमण की पुष्टी हुई है। इसमें नौ पुलिस कर्मी पौड़ी और आठ हरिद्वार के शामिल हैं। जबकि इससे पहले मंगलवार को साढ़े तीन हजार पुलिस कर्मियों की जांच की गई थी, जिसमें 18 अन्य में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों की जांच युद्धस्तर पर की जा रही है।