देहरादून। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के बहाने गांवों में अपनी पैठ मजबूत करने जा रही है। एक अक्टूबर से प्रारंभ किए जा रहे जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के 13 दिग्गज नेता गांवों में डेरा डालेंगे। वहीं पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को 670 न्याय पंचायतों में भेजा जा रहा है।
परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण प्रारंभ करने से पहले कांग्रेस गांवों में जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में ताकत झोंकेगी। एक समय राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत जनाधार रखने वाली कांग्रेस महात्मा गांधी के जन्मदिवस दो अक्टूबर से इस मुहिम को प्रारंभ करेगी। यह तय किया गया है कि 670 न्याय पंचायतों में पार्टी के समन्वयक एक अक्टूबर को रात्रि प्रवास करेंगे।
दो अक्टूबर को गांवों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों, शहीद सैनिकों के परिवारों व राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक अक्टूबर को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, उत्तरकाशी में सह प्रभारी राजेश धर्माणी, सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह हरिद्वार के गांव में प्रवास करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत रुद्रप्रयाग, तिलकराज बेहड़ ऊधमसिंह नगर, भुवन कापड़ी नैनीताल और जीतराम पिथौरागढ़ के गांव में डेरा डालेंगे। राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा चंपावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह देहरादून की न्याय पंचायत के गांव में जाएंगे।