-उत्तराखंड में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद अब त्रिवेंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और संगठन को न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करना है, बल्कि आगामी चुनाव की तैयारी के लिए जरूरी दिशा निर्देशों पर भी काम करना है.बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे से लौट चुके हैं, लेकिन अब उनके निर्देशों का पालन करने की तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों को जिलों में प्रवास करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार न केवल मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी बेहद गंभीरता के साथ निभाने के काम में लगाने जा रही है, बल्कि विधायकों को भी इसके लिए खास निर्देश दिए जाने वाले हैं. यही नहीं संगठन भी इस पूरे अभियान में सरकार का साथ देता हुआ नजर आएगा.दरअसल राज्य और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों तक मंत्री और विधायक पहुंचाएंगे. इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी भी इस अहम काम को निभाते हुए सड़क और गांवों में नजर आएंगे. सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की मानें तो उत्तराखंड में मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी जा रही है. साथ ही संगठन भी इसमें काम करेगा ताकि आम लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी हो. हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच सकें.
,/br>
उत्तराखंड में महिलाओं को मिलेंगी सस्ते गल्ले की 33 प्रतिशत दुकानें,...
देहरादून। प्रदेश में नई खुलने वाली और शेष राशन की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...