-उत्तराखंड में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद अब त्रिवेंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और संगठन को न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करना है, बल्कि आगामी चुनाव की तैयारी के लिए जरूरी दिशा निर्देशों पर भी काम करना है.बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे से लौट चुके हैं, लेकिन अब उनके निर्देशों का पालन करने की तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों को जिलों में प्रवास करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में राज्य सरकार न केवल मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी बेहद गंभीरता के साथ निभाने के काम में लगाने जा रही है, बल्कि विधायकों को भी इसके लिए खास निर्देश दिए जाने वाले हैं. यही नहीं संगठन भी इस पूरे अभियान में सरकार का साथ देता हुआ नजर आएगा.दरअसल राज्य और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों तक मंत्री और विधायक पहुंचाएंगे. इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी भी इस अहम काम को निभाते हुए सड़क और गांवों में नजर आएंगे. सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की मानें तो उत्तराखंड में मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी जा रही है. साथ ही संगठन भी इसमें काम करेगा ताकि आम लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी हो. हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच सकें.
राज्य की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मध्यकालिक और...
राज्य के समावेशी विकास के लिए नये संसाधन जुटाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत...
Block title
हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के...
दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में महाकुंभ की केस स्टडी पढ़ाई जाएगी। हार्वर्ड के मैनेजमेंट के छात्र महाकुंभ में...