देहरादून । राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राज्यभर में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। देश को एकता का पाठ पढ़ाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज उन्हें और उनके योगदानों को याद किया गया। स्कूलों में रैली निकाली गईं।
राजधानी देहरादून में पवेलियन ग्राउंड से शिक्षा विभाग की ओर से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया। भाजपा की ओर से पटेल पार्क स्थित मूर्ति में माल्यार्पण किया गया। यहां से विधायकों, सांसदों और सभासदों ने गांधी पार्क तक रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। सभी ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
गोपेश्वर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई। यहां जिला मुख्यालय में समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यालयों, उपक्रमों एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ ली। साथ ही सुरक्षा बलों की ओर से परेड आयोजित कर सलामी भी दी गई।
उत्तरकाशी में आज प्रात: साढ़े नौ बजे रन फॉर यूनिटी के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर सुबह कीर्ति इंटर कॉलेज से प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रात: आठ बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। नौ बजे पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड एवं एनसीसी कैडेट नगर में मार्चपास्ट किया गया, जबकि सुबह साढ़े नौ बजे कीर्ति इंटर कॉलेज से बड़ेथी चुंगी और वापस कीर्ति इंटर कॉलेज तक रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।