राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएम ने दिलाई शपथ, प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान भी किया

0
165
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून । राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राज्यभर में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। देश को एकता का पाठ पढ़ाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज उन्हें और उनके योगदानों को याद किया गया। स्कूलों में रैली निकाली गईं।वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली।

सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान भी किया। सीएम ने ईश्वरन डकैती के जांच में उत्कर्ष विवेचना के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसओजी इंचार्ज ऐश्वर्या पाल, एसआई यासीन प्रभारी, एस ओ दिलबर सिंह नेगी आदि को सम्मानित किया। इस दौरान क्लेमनटाउन थाने को प्रदेश के बेस्ट थाने का अवॉर्ड भी दिया गया।

LEAVE A REPLY